Subscribe Us

फीफा रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं; बेल्जियम पहले स्थान पर बरकरार, भारत 108वें पायदान पर

फीफा की जून महीने के लिए जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 108वें स्थान पर बरकरार है। भारत के 1187 अंक हैं। बेल्जियम 1765 पॉइंट के साथ पहले, फ्रांस 1733 अंकके साथ दूसरे, जबकि ब्राजील तीसरे पायदान पर है। उसके 1712 अंक हैं। यूरूग्वे (1645 अंक) के साथ चौथे और क्रोएशिया(1642 अंक) पांचवें स्थान पर काबिज है।

कोरोना की वजह से मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल बंद है। ऐसे में किसी भी टीम की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अगली फीफा रैंकिंग 16 जुलाई को जारी होगी। भारत कोरोना के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 8 अक्टूबर को एशियन चैम्पियन कतर के खिलाफ खेलेगा। यह 2022 फीफा वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड का हिस्सा होगा।

रैंकिंग टीम मौजूदा अंक पिछले अंक
1 बेल्जियम 1765 1765
2 फ्रांस 1733 1733
3 ब्राजील 1712 1712
4 इंग्लैंड 1661 1661
5 उरुग्वे 1645 1645

नवंबर में बांग्लादेश और अफगानिस्तान से मुकाबला

इसके बाद भारतीय टीम 12 नवंबर को बांग्लादेश और 17 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। हालांकि, भारत अगले राउंड से लगभग बाहर हो चुका है क्योंकि उसके पांच मैचों से सिर्फ 3 अंक हैं और ग्रुप-ई में वह चौथे स्थान पर है। उससे नीचे सिर्फ बांग्लादेश है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फीफा की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में भारत पिछली बार की तरह 108वें स्थान पर ही है। उसके 1187 अंक हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MPGTYj
https://ift.tt/3hjK7RL

Post a Comment

0 Comments