Subscribe Us

युवेंटस ने लीस को 4-0 से हराया, दूसरे नंबर की लाजियो से 7 पॉइंट ज्यादा के साथ टॉप पर; रोनाल्डो ने एक गोल दागा और दो असिस्ट किए

कोरोनावायरस के बीच इटली में खेली जा रही फुटबॉल लीग सीरी-ए में युवेंटस ने लीस को 4-0 से हराया। शुक्रवार देर रात मिली जीत के बाद युवेंटस ने पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज लाजियो से 7 अंक ज्यादा की बढ़त बना ली है।

मैच में लीज टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली थी। उनके डिफेंडर फेबियो लुसियोनी को मैच के 32वें मिनट में रेड कार्ड देकर अंपायर ने बाहर कर दिया था। इस समय तक मैच 0-0 से बराबरी पर था।

दूसरे हाफ में डिबाला ने लगाया मैच का पहला गोल
मैच में पहला गोल युवेंटस के लिए पाओलो डिबाला ने 53वें मिनट में किया। इसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 62वें मिनट में पेनल्टी मिली, जिसे उन्होंने गोल में बदला। इसके बाद गोंजालो हिगुएन ने 83वें और मैथिस डी लाइट ने 85वें मिनट में गोल किया। मैच में रोनाल्डो ने दो गोल असिस्ट भी किए।

युवेंटस 28 मैच में 69 पॉइंट के साथ टॉप पर

टीम

मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
युवेंटस 28 22 3 3 69
लाजियो 27 19 3 5 62
इंटर मिलान 27 17 3 7 58
अटलांटा 27 16 5 6 54
रोमा 27 14 7 6 48


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीरी-ए की पॉइंट टेबल में युवेंटस टॉप पर है। टीम के 28 मैच में 69 पॉइंट हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g3qJqM
https://ift.tt/387yY2d

Post a Comment

0 Comments