वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य और सेफ्टी गाइडलाइन जारी की है। इसमें प्री-इवेंट, स्टेडियम, कॉम्पिटीशन और खिलाड़ियों के लिए विशेष उपाय शामिल हैं। खिलाड़ियों को कॉम्पिटीशन के दौरान वेन्यू पर तभी जाने को मिलेगा जब वह मास्क पहने हो और उसके पास सैनिटाइजर भी हो। गाइडलाइन की मुख्य बातें...
1. प्री-इवेंट से जुड़ी गाइडलाइन
- आयोजन समिति हर खिलाड़ी को वेलकम किट देगी। इसमें दिनभर के लिए तीन मास्क, सैनिटाइजर, संक्रमण रोकने वाले कपड़े, उनके इवेंट से संबंधित सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी देने वाली बुकलेट होगी।
- एयरपोर्ट/स्टेशन से होटल आते समय ड्राइवर सहित सभी को मास्क पहनना जरूरी। सभी के बीच डिस्टेंस हो।
- समिति इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से खिलाड़ियों की पहचान करेगी।
2. स्टेडियम में किन बातों का ध्यान रखना होगा
- फैंस और कॉम्पिटीशन से जुडे लोगों के आने के लिए अलग-अलग रास्ते, मास्क पहने हुए खिलाड़ियों को सैनिटाइजर के साथ ही वेन्यू पर एंट्री।
- वॉर्मअप-इवेंट के दौरान खिलाड़ी को छूट, सब मास्क पहनेंगे।खिलाड़ियों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाए।
- वॉर्मअप जोन में खुला एरिया होना चाहिए, यह स्टेडियम के नजदीक हो।
- आउटडोर जगह पर लॉक रूम हो, यहां भी खिलाड़ियों के लिए मास्क अनिवार्य। हर खिलाड़ी के उपयोग के बाद इसे सैनिटाइज किया जाए।
3. कॉम्पिटीशन के दौरान भी एहतियात बरतनी होगी
- मैदान पर कम से कम खिलाड़ी हों। ऑफिशियल को खिलाड़ियों के संपर्क में आना होगा। ऐसे में उन्हें मास्क के अलावा प्रोटेक्टिव ग्लास भी पहनने होंगे।
- फिनिश लाइन क्रॉस करने के बाद खिलाड़ियों को पब्लिक और ऑफिशियल से दूर रहना होगा ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम हो।
4. कॉम्पिटीशन के बाद
- मीडिया जोन स्टेडियम के बाहर, उसमें कम से कम लोग रहें।
- मीडिया-खिलाड़ी के बीच पतली ग्लास हो, इसे हर बातचीत के बाद सैनिटाइज किया जाए।
- मैदान पर अधिकतर लोग खेलने वाले हों। लाइव अवॉर्ड सेरेमनी ना हो, इसकी डिजिटल व्यवस्था हो।
- कॉम्पिटीशन के बाद पूरा एरिया सैनिटाइज किया जाएगा।
5. अन्य महत्वपूर्ण उपाय
- हर रेस के बाद स्टार्टिंग ब्लॉक सैनिटाइज हो।
- स्टीपलचेज रेस के दौरान जिस पानी का उपयोग किया जाता है, उसमें क्लोरिन मिलाना जरूरी।
- रिले रेस के दौरान बेटन को हर बार उपयोग के बाद सैनिटाइज किया जाए।
- रेस के बाद रिले टीम इकट्ठा होने और गले लगने से बचे।
- वर्टिकल जंप के दौरान हर अटैंप्ट के बाद सैनिटाइजर का उपयोग हो।
- हर जंप के बाद लैंडिंग मैट को साफ किया जाए।
- रिसाइकिल प्लास्टिक या टिशू की एक पतली परत का जंपिंग मैट पर इस्तेमाल करना चाहिए।
- थ्रोइंग इवेंट के दौरान ऑफिशियल को हर हैंडलिंग के बाद हाथ साफ करना होगा या डिस्पोजेबल ग्लब्स का उपयोग करना होगा।
- कंबाइंड इवेंट के दौरान खिलाड़ी जिस रूम का उपयोग करते हैं, उसे ओपन एरिया में बनाना चाहिए। कोच इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चर्चा करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Be6R3
https://ift.tt/2MQzbx6
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.