Subscribe Us

कप्तान धोनी के लिए बड़ी चुनौती, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना और विकेट लेने वाले हरभजन सिंह नहीं खेलेंगे

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह के सामने चौथा खिताब जीतने की चुनौती है। आईपीएल के ओपनिंग मैच में 19 सितंबर को सीएसके का मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई से है। पिछले महीने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है। इस बार सुरेश रैना और हरभजन सिंह की गैरहाजिरी में सीएसके लिए राह आसान नहीं है। यह दोनों पारिवारिक कारण से इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे।

रैना जहां चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 5368 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तो वहीं हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 150 विकेट लिए हैं। वे डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी आईपीए इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 1249 डॉट बॉल फेंकी है।

2010 में चेन्नई पहली बार चैम्पियन बनीं, रैना टॉप स्कोरर रहे

रैना टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में कितने अहम हैं, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब टीम 2010 में पहली बार चैम्पियन बनी थी, तब वे ही टॉप स्कोरर थे। उस सीजन में रैना ने 520 रन बनाए थे। इसके अलावा आईपीएल के पहले सीजन में 2008 में जब टीम रनर अप रही थी। तब भी रैना ने ही सबसे ज्यादा 421 रन बनाए थे। 2012 में भी टीम फाइनल खेली और एक बार फिर रैना का बल्ला बोला। 441 रन के साथ वे टीम के टॉप स्कोरर रहे।

चेन्नई टीम :

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, रितुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, नारायण जगदीशन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, साई किशोर, फाफ डू प्लेसिस, मोनू कुमार, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करन, कर्ण शर्मा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL CSK; IPL UAE 2020 All-Time Records - MS Dhoni Team Run Score Wickets‎ | Indian Premier League Records & Stats Of Chennai Super Kings (CSK)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3knv8qQ
https://ift.tt/2ZHVlIU

Post a Comment

0 Comments