Subscribe Us

प्रीमियर लीग क्लबों को रेवेन्यू में 9600 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका, ब्रॉडकास्टर और मैच डे रेवेन्यू में 50% की कमी

कोरोनावायरस के कारण प्रीमियर लीग क्लबों को 2019-20 सीजन में बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। ब्रिटेन की फाइनेंशियल सर्विस फर्म डेलॉय की रिपोर्ट के अनुसार, लीग को रेवेन्यू में 1 बिलियन पाउंड (करीब 9600 करोड़ रु.) का नुकसान हो सकता है।

इंग्लैंड के टॉप-20 क्लबों ने गत सीजन (2018-19) में 5 बिलियन पाउंड (करीब 48 हजार करोड़ रु.) का रेवेन्यू जनरेट किया था। लीग का मौजूदा सीजन मार्च से स्थगित है। उसके 92 मैच बचे हैं। सीजन बिना फैंस के 17 जून से शुरू होगा। लीग को 50% नुकसान ब्रॉडकास्टर व मैच-डे के रेवेन्यू का होगा। यह घाटा 4800 करोड़ का होने की आशंका है।

अगर फैंस नहीं लौटे तो 3300 करोड़ का सीधा नुकसान: क्लबों का अनुमान है कि 2020-21 सीजन में वे मैच के दिन आधे से ज्यादा कमाई कर लेंगे। लेकिन अगर फैंस स्टेडियम में नहीं लौटे तो प्रीमियर लीग को 350 मिलियन पाउंड (करीब 3300 करोड़ रुपए) का सीधा नुकसान हाे सकता है।

इन क्लबों को ज्यादा नुकसान (टॉप-5)

क्लब घाटा करोड़ रु. में
मैनचेस्टर यूनाइटेड 1080
मैनचेस्टर सिटी 1014
लिवरपूल 953
चेल्सी 844
टॉटेनहम 770


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्लबों का अनुमान है कि 2020-21 सीजन में अगर फैंस स्टेडियम में नहीं लौटे तो प्रीमियर लीग को करीब 3300 करोड़ रुपए का सीधा नुकसान हो सकता है। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AqeFAI
https://ift.tt/2BZklCl

Post a Comment

0 Comments